Invalid slider ID or alias.

बस्सी पुलिस की बडी कार्यवाही, 2 क्विंटल 76 किलो अवैध डोडाचुरा जब्त एक तस्कर गिरफ्तार।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


पुलिस अधीक्षक चितौडगढ दीपक भार्गव, हिम्मत सिंह देवल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय चितौडगढ के निर्देशन, कमल जांगीड वृताधिकारी वृत्त गंगरार के पर्यवेक्षण मे अवैध मादक पदार्थ की धरपकड एवं रोकथाम हेतु बस्सी थानाधिकारी सुरेश विश्नोई मय जाप्ता के 2 फरवरी को मायरा घाटा रोड पर नाकाबन्दी कर रहे थे कि मायरा घाटा की तरफ से एक महाराष्ट्र नम्बर की सफेद रंग की स्कॉपियो आई जो पुलिस जाप्ता को देखकर स्कॉपियो मे बैठे दो व्यक्ति उतरकर भागे जिनका एसएचओ एवं जाप्ता द्वारा पीछा किया तो एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा। एवं दुसरे व्यक्ति को पकड़ नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मुकनाराम उर्फ मुकेश पिता चिमनाराम जाट उम्र 26 साल निवासी खारा राठौडान थाना रामसर जिला बाडमेर तथा भागने वाले साथी का नाम लक्की उर्फ लक्ष्मण डांगी पिता जगदीश डांगी निवासी डांगी का खेडा ग्राम नारायणपुरा थाना भीण्डर जिला उदयपुर होना बताया।
तत्पश्चात स्कॉपियो की तलाशी ली गई तो स्कॉपियों मे टाट की बोरी के कट्टे कुल 6, प्लास्टीक के कट्टे बरंग काले 8 एंव मटमैला भुरा रंग का प्लास्टीक का कट्टा 01, कुल 15 कट्टे होकर जिनमे कुल 02 क्विंटल 76 किलोग्राम अफीम डोडाचुरा मिला। जिसकी अवैध बाजार में अनुमानित कीमत करीब 8 लाख रूपये आंकी गई है। अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त किया जाकर अभियुक्त मुकनाराम उर्फ मुकेश जाट को गिरफतार किया गया। प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान दीपक कुमार थानाधिकारी विजयपूर द्वारा किया जा रहा है।

Don`t copy text!