Invalid slider ID or alias.

पूर्व विधायक जाड़ावत ने सेगवा में खेत मे पहुच पूजा अर्चना कर अफीम फसल कार्य शुरू करवाया।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
काला सोना कहा जाने वाली अफीम की फसल खेतो में तैयार खड़ी है और अब उसका लुआई चिराई का कार्य शुरू हो रहा है।
ऐसे में बुधवार को चित्तौड़गढ़ के पूर्व विधायक सुरेन्द्र ही जाड़ावत सुबह करीब 10 बजे सेगवा स्थित हीरालाल गाडरी के खेत मे पहुचे जहा किसानों ने उनका स्वागत किया उसके बाद कालिका माता की पूजा अर्चना कर अफीम कार्य की शुरुआत करते हुए अच्छी फसल की कामना की।
इस दौरान पूर्व विधायक जाड़ावत ग्रामीणों से रूबरू हुए और ग्रामीणों ने समस्याओं से अवगत करवाया।
इस अवसर पर पिंटू गाडरी, विक्रम जाट, महेश गाडरी, वरदीचंद गायरी, सोहनलाल गायरी, मुकेश गाडरी सावा, रतन जटिया, अभिषेक आदि सहीत ग्रामवासी मोजुद रहे।

Don`t copy text!