Invalid slider ID or alias.

रैदास समाज द्वारा रक्तदान शिविर सम्पन्न।

वीरधरा न्यूज़।बस्सी@ श्री आशीष नुवाल।


प्रांतीय रैदास (अहिरवार/ ऐरवाल) महासभा राजस्थान के सौजन्य से माघ सुदी पूर्णिमा रविवार को त्रिवेणी धाम में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के पावन अवसर पर रैदास समाज ने 53 यूनिट रक्त का दान किया।
मुख्य अतिथि विवेक धाकड़ (पूर्व विधायक मांडलगढ़), विशिष्ट अतिथि रतनलाल चौधरी (विधायक मांडल प्रतिनिधि), कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौधरी (तहसीलदार मांडलगढ़) , तथा श्याम लाल गुर्जर (उप प्रधान पंचायत समिति सुवाणा), व कई सामाजिक पदाधिकारी व अतिथि सम्मिलित हुए।
राजनैतिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष प्रान्तीय अध्यक्ष जीवन ऐरवाल ने रैदास ऐरवाल अहिरवार समाज की प्रमुख मांगे रखते हुए बताया कि पूरे मेवाड़ क्षेत्र में ओर विशेष तौर पर त्रिवेणी जैसे पावन स्थल पर रैदास समाज का कोई भी सामुदायिक भवन नहीं है।
प्रान्तीय सचिव ने बताया कि लगभग सभी समाजों के जिलास्तर पर छात्रावास बने हुए है लेकिन रैदास समाज का कोई छात्रावास नही है।
प्रान्तीय प्रवक्ता घनश्याम ऐरवाल ने बताया कि पिछले 40 वर्षो से समाज चमार की उपजाति ऐरवाल/अहिरवार का एससी सूची में जुड़वाने का प्रयास करता आ रहा है लेकिन अभी तक राज्य सरकार व केंद्र सरकार कोई सुनवाई नही कर रही है।
प्रान्तीय संयोजक हेमराज रलायता ने बताया कि समाज के लोग रैदास नाम से जाती प्रमाण पत्र नही बनवा पा रहे है।
मीडिया प्रभारी डॉ रामस्वरूप अहिरवाल ने ब्लड देने के बारे जागरूक करते हुए प्रोत्साहित किया।
कोषाध्यक्ष राजेन्द्र ऐरवाल ने शिक्षा की ओर समाज को आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया।
प्रांतीय अध्यक्ष जीवन ऐरवाल के निवेदन अनुसार मुख्य अतिथि विवेक धाकड़ व पूर्व चेयरमैन रतनलाल जाट (विधायक प्रतिनिधि रामलाल जाट) ने ऐरवाल रैदास समाज को छात्रावास के लिये निःशुल्क भूमि व राजस्थान की एस सी सूची में ऐरवाल जुड़वाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में धनराज ऐरवाल , मंदिर निर्माण समिति त्रिवेणी, राजेंद्र ऐरवाल (कोषाध्यक्ष), महावीर ऐरवाल (महामंत्री), घनश्याम ऐरवाल (प्रवक्ता), जगमोहन ऐरवाल(सलाहकार), रामस्वरुप अहीरवाल(मीडिया प्रभारी), तुलसीराम ऐरवाल(सह सचिव), जगदीश ऐरवाल(संरक्षक), अशोक कुमार वर्मा(संगठन मंत्री), हेमराज ऐरवाल एवं सोनु ऐरवाल (आई टी सेल), ओमप्रकाश वर्मा(नवयुवक मंडल प्रभारी), राजस्थान के सभी जिलाध्यक्ष राजकुमारी अहिरवार जयपुर, साँवर ऐरवाल भीलवाड़ा , दुर्गेश ऐरवाल बूंदी, तूफान ऐरवाल झालावाड़ , अक्षय वर्मा कोटा, कंचन वर्मा बूंदी , रिंकू ऐरवाल टोंक , दीपचंद ऐरवाल झालावाड़ आदि मुख्य समाज बन्धुओ ने रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए।

Don`t copy text!