Invalid slider ID or alias.

भारतीय जीवन बीमा निगम सीएलआईए की वार्षिक बैठक अरावली हिल्स रिसोर्ट पर हुई आयोजित।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश लक्षकार।


चित्तौड़गढ़ स्थित अरावली हिल्स रिसोर्ट में आज भारतीय जीवन बीमा निगम सीएलआईए की वार्षिक बैठक आयोजित की गई। वार्षिक बैठक का आयोजन भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा उपप्रबंधक पी. आर. जीनगर के मुख्य आतिथ्य व मूलचंद लक्षकार की अध्यक्षता एवम मुख्य जीवन बीमा सलाहकार टीम लीडर मदन लाल लक्षकार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। शाखा उपप्रबंधक जीनगर ने अभिकर्ता टीम से कहा की आप एकदम निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर जीवन बीमा का जन हितेषी कार्य करे जीवन बीमा से उत्कृष्ट कार्य कोई भी नही है यह हर कार्य व्यापार व्यवसाय करने वालो से बेहतर है आप लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते रहे सफलता और बेहतर भविष्य आपके कदम चूमेगी। इस अवसर पर सभी जीवन बीमा अभिकर्ताओं का सम्मान समारोह रखा गया। जिन अभिकर्ताओं द्वारा वर्षभर में उत्कृष्ट कार्य किया गया उनको पारितोषिक प्रदान किये गए। कार्यक्रम में अभिकर्ता जवान सिंह, मनोज चौधरी व मंजू मेनारिया को ट्रॉफी उत्कृष्ट कार्य प्रमाण पत्र व विशेष उपहार भेंट कर उत्साहवर्धन किया गया।

कार्यक्रम में एम 0051 के उषा लक्षकार, मंजू मेनारिया, चम्पा डांगी, शिवानी लक्षकार, ललिता कुमारी सेन, कृतिका सोनी, भारती लक्षकार, विकास लक्षकार चंद्रप्रकाश भावसार, अनुष्क चास्ट्रा, जवान सिंह, मनोज चौधरी, श्यामलाल वैष्णव, श्यामलाल मेनारिया, ओम जैन शंभूपुरा, राकेश सोनी, विनय उपाध्याय, हिमांशु पटेल, नीलम शर्मा, दिनेश चंद्र सेन, रतन शर्मा, बाबू भास्कर, संगीता बापना, अशोक कुमार टेलर, गोपाल ओझा, चंद्रेश समदानी, वीरेंद्र कुमार लक्षकार, कमलेश सोमानी आदि अभिकर्ताओं ने अपनी भागीदारी निभाई। बैठक का संचालन जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता संगठन के जिलाध्यक्ष व मोटिवेशनल ट्रेनर श्याललाल मेनारिया ने करते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम की नवीनतम योजनाओं की जानकारियां प्रदान की।

Don`t copy text!