वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।
निंबाहेड़ा गोमाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा जिला अंधत्व निवारण समिति चित्तौड़गढ़ की प्रशासनिक अनुमति एवं आर्थिक सहयोग से नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर का आयोजन 26 फरवरी शुक्रवार को निंबाहेड़ा स्थित गोमाबाई नेत्रालय विजन सेन्टर पर प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। शिविर में सभी नेत्र रोगियों की नजर, चश्में, कालापानी, मोतियाबिन्द, नासूर एवं पर्दे की बीमारी आदि की जांच नि:शुल्क की जाएगी। साथ ही परीक्षण पश्चात ऑपरेशन योग्य मरीजों के मोतियाबिन्द ऑपरेशन गोमाबाई नेत्रालय नीमच में निर्धारित दिनांक को नि:शुल्क किए जाएंगे। ऑपरेशन के लिए भर्ती मरीजों को चाय, बिस्किट, भोजन एवं बिस्तर गोमाबाई नेत्रालय द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध करवाएं जाएंगे। ऑपरेशन वाले मरीजों को नेत्रालय पहुंचाने व वापस लाने की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी। ऑपरेशन हुए मरीजों को नजर के चश्में गोमाबाई नेत्रालय द्वारा नि:शुल्क दिए जाएंगे। ऑपरेशन हेतु भर्ती होने वाले मरीजों को अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी साथ लाना आवश्यक है।