Invalid slider ID or alias.

जब जब भी भाजपा की सरकार बनती तब इस गांव के ग्रामीण करते है सांवरिया सेठ के दरबार मे महाप्रसादी का आयोजन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार

चित्तौड़गढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र कपासन के मण्डफिया स्थित सांवलिया सेठ धाम में रविवार को गांव चोरवडी दसरथ मेनारिया की और से भूपालसागर नवनिर्वाचित प्रधान का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद चंद्रप्रकाश जोशी रहे। जहा दशरथ मेनारिया ने सांसद सीपी जोशी, प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत का उपरना व मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान ओम प्रकाश मेनारिया ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने से लेकर क्षेत्र में जब जब भी भाजपा की सरकार बनती है। चोरवड़ी ग्रामवासीयो द्वारा सांवरिया सेठ के दरबार मे महाभोज प्रसादी का आयोजन किया जाता है। इसी को लेकर सांसद ने कहा की चोरवड़ी गाँव के सभी ग्रामीणों की यह सेवा व सहयोग वास्तव में अविस्मरणीय है। कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी होती है। कार्यकर्ताओ की मेहनत की वजह से ही भाजपा की सरकार बनना तय होता आया है वास्तव में आप सभी पर व पार्टी पर यह सांवरिया सेठ की ही असीम कृपा का फल है। नवनिर्वाचित प्रधान बिना किसी भेदभाव के विकास का काम करे। अपनी पंचायत समिति में सभी समाज के लोगो को साथ लेकर भाई चारा कायम रखे। आपके क्षेत्र में आपने कड़ी से कड़ी जोड़ी है। आपके क्षेत्र के विकास में कोई कमी नही आएगी। समारोह के दौरान हरिराम मेनारिया
नाइस कंप्यूटर ने पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनने पर इसी तरह सांवरिया सेठ के दरबार मे भव्य महाप्रसादी का आयोजन करने की बात कही जहाँ उपस्थित सभी मेहमानों व ग्रामीणों ने तालियों से स्वागत किया।
इस अवसर पर मेनारिया समाज पूर्व अध्यक्ष ललित मेनारिया, गोतम दक भाजपा जिलाध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह बडोली उप जिला प्रमुख, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मी लाल जीनगर, पूर्व मंत्री कालूराम गुर्जर, कपासन नगर पालिका चेयरमैन मंजू देवी सोनी, कालूराम मारसाहब, सुंदरलाल, भरत, श्यामलाल, ओमप्रकाश, सरपँच, पूर्व सरपंच व भाजपा कार्यकर्ता सहित गांव के पंच पटैल मौजूद रहे।

Don`t copy text!