वीरधरा न्यूज़। जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज
जयपुर । प्रदेश में जातिगत आरक्षित श्रेणी वर्ग के आवेदकों को आयु सीमा, परीक्षा शुल्क में छूट, परीक्षा व साक्षात्कार व अन्य कल्याणकारी योजनाओं में प्राथमिकता की भांति आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को किसी भी प्रकार की छूट या सुविधा नहीं दिए जाने पर राष्ट्रीय सवर्ण दल के प्रदेश महासचिव श्री बेनी प्रसाद कौशिक ने चिंता जाहिर करते हुए कड़ी आपत्ति की हैै उन्होंने कहा कि ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा व परीक्षा शुल्क में छूट नहीं मिलने से इस वर्ग के लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर लगा हुआ है जिसका उदाहरण हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग के जरिए निकाली गई पुलिस उपनिरीक्षक पद की विज्ञप्ति में देखा जा सकता है । इस विज्ञप्ति के अंतर्गत अन्य सभी वर्ग को ऊपरी आयु सीमा व परीक्षा शुल्क में छूट दी गई है परन्तु ईडब्ल्यूएस वर्ग के प्रतिभागियों को इस लाभ से वंचित रखा गया है जिसे लेकर इस वर्ग के युवाओं मे आक्रोश है। ना तो समय पर परीक्षा आयोजन की विज्ञप्ति और ना ही उसका क्रियान्वयन समय पर नहीं हो पाता और जब तक ये प्रक्रिया पूरी की जाती है तब तक नौकरी की आस लगाए अनेक योग्य अनारक्षित प्रतिभागी आयु सीमा से बाहर हो चुके होते है। इस भर्ती में सफल होने की आस में युवा कई दिनों से उम्मीद लगाए बैठे है यदि उन्हें इस भर्ती में ऊपरी आयु सीमा में छूट नहीं मिलती है तो यह ईडब्ल्यूएस वर्ग के युवाओं के हित पर कुठाराघात होगा। प्रदेश महासचिव बेनीप्रसाद कौशिक ने राज्य सरकार से मांग की है कि अन्य सभी आरक्षित श्रेणियों की भांति ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को भी प्रदेश की सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में ऊपरी आयु सीमा व परीक्षा शुल्क में छूट का प्रावधान किया जाए। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के आर्थिक पिछड़ा वर्ग के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में ऊपरी आयु सीमा में व परीक्षा शुल्क में छूट नहीं देती है तो उन्हें आन्दोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।