Invalid slider ID or alias.

एसीबी की बड़ी कार्यवाही, थाना अधिकारी लालसिंह व हैडकॉन्स्टेबल भूपेंद्र सिंह को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार।

वीरधरा न्यूज़। दौसा@ श्री राहुल भारद्वाज।


महवा/दौसा। दौसा जिले के महवा उपखण्ड अंतर्गत थाना मंडावर के एसएचओ लालसिंह व हैडकांस्टेबल भूपेंद्र सिंह को एक महिला से लूट के मामले में आरोपी से रिश्वत मांगने पर एसीबी ने ट्रैप करते हुए गिरफ्तार किया  है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर तृतीय ईकाई टीम को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसके विरूद्ध दर्ज लूट के एक मुकदमें में लूट की राशि बरामद होने के बावजूद राजीनामा कराने एवं पुलिस रिमांड नहीं लेने की एवज में पुलिस थाना मंडावर के थानाधिकारी लाल सिंह ( पुलिस उपनिरीक्षक) एवं हैड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह द्वारा चालीस हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। इस पर एसीबी जयपुर तृतीय ईकाई की टीम ने उक्त शिकायत का सत्यापन किया। इसके बाद टीम द्वारा गुरूवार को दौसा में ट्रेप कार्यवाही करते हुये थानाधिकारी (पुलिस उपनिरीक्षक), मंडावर लाल सिंह निवासी चिमरावली गौड लक्ष्मणगढ जिला अलवर एवं हैड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पोस्ट मूडिया रैणी जिला अलवर को परिवादी से 20 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि शिकायत के सत्यापन के दौरान हैड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह द्वारा 20 हजार रुपये रिश्वत के रूप में प्राप्त कर लिये थे। एसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए हैडकांस्टेबल व थाना अधिकारी का अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है।

एसीबी की इस कार्यवाही की जिले में चर्चा है और भ्रष्टाचारियो में खौफ का माहौल है।

Don`t copy text!