वीरधरा न्यूज़।कुशलगढ़@ श्री ललित गोलेछा
कुशलगढ़। लाखों की लागत से बने केंद्रीय भंडारण गोदाम परिसर में आग लगी जहां घास व पौधे जलकर राख हो गए। नगरपालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया, कुशलगढ़ सीआई प्रदीप कुमार दल बल के साथ पहुंचे।
कुशलगढ़ से 3 किलोमीटर दूर 14 सितंबर 2003 को केंद्रीय मंत्री शरद यादव के मुख्य अतिथि में और क्षेत्रीय विधायक फतेह सिंह डामोर के अध्यक्षता में विशाल गोदाम का उद्घाटन हुआ था उद्घाटन के पश्चात यहां भंडारण कुछ समय चला उसके बाद खाद्य भंडारण नहीं होने के कारण मात्र वॉचमैन के सहारे चल रहा है यह भंडारण विशाल गोदाम की एक और गोदाम का एक और छोर टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया है और गोदाम के समीप वॉचमैन के रूम के पास भी दरवाजे टूटे हुए हैं ऐसे में भंडारन नहीं होने के कारण करोड़ों की संपत्ति एक नकारा साबित हो रही है विभाग का कोई नुमाइंदा मौजूद न होने के कारण विशाल गोदाम के भवन क्षतिग्रस्त होते नजर आ रहा है। आज प्रातः 10 बजे गोदाम परिसर के पास पेड़ पौधे और घर में अचानक शार्ट सर्किट से आग लगने से घास व पेड़ पौधे जल गए जहां नगरपालिका के फायर ब्रिगेड पहुंचकर आग को काबू किया।
सीआई प्रदीप कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। मोजुद लोगों का कहना है कि करोड़ों की लागत से बना यह भवन नकारा साबित हो रहा है विभाग द्वारा कोई भी शुद नहीं लेने के कारण आज यह स्थिति उत्पन्न हुई है।
केंद्रीय भंडारण के मैनेजर आरएन सिंह कोटा बताते हैं कि मुझे कोटा का चार्ज है अतिरिक्त चार्ज कुशलगढ़ भंडारण का दे रखा है लेकिन कई वर्षों से इस गोदाम में भंडारण नहीं हो रहा है पूर्व में एफसीआई द्वारा भंडारण किया जाता था, एफसीआई के भंडारण बंद करने से यहां कोई भंडारन नहीं हो रहा है और रखरखाव के बारे में उन्होंने बताया कि कोई कार्य नहीं होने से भंडारण क्षतिग्रस्त हो रहा है।