Invalid slider ID or alias.

दो दिवसीय पक्षी गणना कार्यक्रम शुरू।

वीरधरा न्यूज़।चिकारडा@श्री पवन अग्रवाल।

डूँगला उपखंड के मंगलवाड़ नँगावली तालाब पर दो दिवसीय पक्षी गणना बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल के आतिथ्य में हुई शुरु। जानकारी में वन रक्षस उदयलाल द्वारा बताया गया कि चितौडगढ़ उपवन सरक्षक सुगना राम जाट के निर्देशानुसार दौ दिवसिय बर्ड सेंसस मंगलवाड़ व नंगावली तालाब पर की गई ।  जिसमे मंगलवाड़ तालाब पर  50 से अधिक प्रजातियों के जलीय पक्षी देखे गए । इन पक्षियों में पेलिकन, फेरूजींनस पोचार्ड, कॉमन पोचार्ड, रुड्डी शैल डक , स्पॉट बिल डक , सारस , बार हेडेड गुज़ , ग्रे लेग गुज़, ग्रेट कस्टर्ड ग्रीब, कॉमन टील, टुफ्टेड डक ,नॉर्थन पिनटेल , कॉमन टील, स्पूनबिल,कॉमन कूट सहित कई  प्रजातियों के स्थानीय व् प्रवासी पक्षी सामने आए ।

इस तालाब में दुर्लभ पक्षी एल्बिनो कूट देखी गई जो बहुत कम दिखाई देती है, यह सूरजमुखी होने की वजह से यह पूरी सफेद होती है। मंगलवाड़ तालाब पर पक्षी गणना के दौरान बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल, मांगीलाल सुथार बिलोदा, उकार लाल व्यास उपस्थित थे। इन चिन्हीत जलाशयों पर प्रति वर्ष पक्षी गणना की जाती है चित्तौड़गढ़ जिले में विभिन्न प्रजातियों के प्रवासी पक्षी जलाशयों पर शीत ऋतु बिताते हैं व गर्मी के शुरू होने के साथ ही पुनः अपने स्थान पर चले जाते है। इस क्षेत्र में पक्षी दर्शन हेतु देशी व् विदेशी पर्यटक भी पहुंच रहे है।

पक्षी गणना के  दौरान वन रक्षक उदय लाल गुर्जर व ग्रीन अर्थ नेचुरल सोसाइटी किसनकरेरी के सदस्य के साथ भैरु लाल पुरोहित, मोहन सिंह शक्तावत, श्याम लाल गुर्जर ,परसराम शर्मा व भरत शर्मा आदि मौजूद रहे।

Don`t copy text!