वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ डेस्क
राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे 32 वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आज गुरुवार को यातायात शाखा द्वारा जिला मुख्यालय पर स्थित स्काउट गाइड कार्यालय में जाकर बच्चों को ऑनलाइन यातायात नियमों की जानकारी दी एवं यातायात नियमों के बारे में समझाईश, साथ ही मुख्य चौराहों पर आने-जाने वाले विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में समझाईश की एवं 500 पंपलेट वितरण किए।
बतादे कि जिला पुलिस कप्तान के निर्देशन में जिलेभर में लगातार पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगो ओर बच्चो को यातायात नियमो की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।