Invalid slider ID or alias.

जिले में 100 लीटर अवैध वाश सहित 3भट्टियां नष्ट करवाई,अवैध देशी हथकड़ शराब जप्त कर 3 आरोपी गिरफ्तार किए।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।


दीपक भार्गव पुलिस अधीक्षक चित्तौरगढ़ ने बताया कि जिले हाजा में अवैध हथकढ़ शराब के निर्माण व बिक्री के अड्डों तथा शराब माफियाओ को चिन्हित कर अवैध शराब की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज 4 फरवरी को में जिले के कई थानाधिकारियों द्वारा अवैध देशी हथकड़ शराब के निर्माण और विक्रय के अड्डो पर दबिश देकर भारी मात्रा में वहाँ पर ड्रमों, केनो, मटकों में भरे हुए अवैध शराब बनाने के काम मे आने वाले 100 लीटर महुए के वाश को तथा शराब निर्माण की 3 भट्टियों को नष्ट किया गया तथा 22 लीटर अवैध देशी हथकढ़ शराब जब्त कर कुल 3 आरोपी गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किये गए है।
चेकिंग अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए चंदेरिया के एएसआई भारत सिंह मय पुलिस थाना टीम के साथ जिला आबकारी निरीक्षक टीम के साथ सयुक्त रूप से चंदेरिया थाना अन्तर्गत गांव शिवसिंह जी का खेड़ा से 2 भट्टिया और 50 लीटर वाश नष्ट कर 4 लीटर अवैध हथकढ़ शराब के साथ कालू शिंह पिता विजय शिंह राजपूत निवासी शिव सिंह का खेड़ा थाना चंदेरिया को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।
थाना भादसोड़ा पुलिस द्वारा 1 भट्टिया और 50लीटर वाश नस्ट किया।
पुलिस थाना कनेरा द्वारा नाकाबंदी के दौरान 14 बोतल अवैध देशी हथकड़ शराब के साथ मुल्जिम ओकर पिता पीरूलाल भील निवासी बगेड़ा घाटा को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।
गंगरार पुलिस द्वारा 4 लीटर अवैध हथकड़ शराब के साथ मुल्जिम रतन लाल पिता नारूलाल भील निवासी नया तलाब थाना गंगरार को गिरफ्तार कर उसके ख़िलाफ़ आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया।
सभी जगह शराब निकालने के उपकरण मिले जिनको मौके पर नष्ट किया गया।

Don`t copy text!