वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ रखने एवं तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान जिला विशेष टीम के कानी रामावतार ने सूचना दी कि एक पुरुष ओर एक महिला अवैध ब्राउन शुगर (स्मैक) की खरीद फरोक का धंधा करते है और अभी ब्राउनशुगर (स्मैक) लेकर स्मैक पीने वालों को बेचने के लिए जीवा नायकों का खेड़ा से मेडिखेडा फाटक की तरफ जाने वाले है सूचना विश्वसनीय होने से कार्रवाई हेतु तृप्ति विजयवर्गीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी श्री शिव लाल मीणा के नेतृत्व में जिला विशेष टीम एवं लक्ष्मी लाल एसआइ थाना गंगरार मय जाब्त धर्मेन्द्र हैड कानी. रामजीत कानी भिवाराम कानी.महिला कानी. छोटी के चोगावड़ी चोराया पर नाकाबंदी के दौरान कानी. रामावतार के बताए गए हुलिया के एक मोटर साईकिल जिसपर एक पुरुष ओर एक महिला बैठे हो दिखाई दिए जिसको रुकने का इशारा किया तो पुलिस नाकाबंदी देखकर बाइक को वापसी घुमा कर भागने लगा जिसको जाप्ता पुलिस ने पकड़ कर वापिस घुमा भागने बाबत पूछा तो दोनों पसीने पसीने हो गए और नाम पता पूछा तो अटक अटक कर उन्होंने अपना नाम मोतीलाल पिता हेमा बंजारा उम्र 45 साल निवासी जीवा नायकों का खेड़ा थाना गंगरार होना बताया ओर साथ में बैठी महिला ने अपना नाम बन्ना बाई पत्नी मोतीलाल बंजारा उम्र 40 साल निवासी जीवा नायकों का खेड़ा पुलिस थाना गंगरार होना बताया जिसपर उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उक्त मोतीलाल बंजारा की पेंट की दोनों जेबो से प्लास्टिक की 2 थैलियां मिली और महिला की तलाशी महिला कानी छोटी द्वारा लेने पर उक्त महिला के पास में भी एक थैली मिली जिसमें भी चैक करने पर एक में ब्राऊंनसुगर (स्मैक) ओर एक में स्मैक टांका होना पाया जिससे उक्त आरोपीयो से अवैध स्मैक ओर स्मैक टांका अपने पास रखने बाबत लाइसेंस अनुज्ञापत्र बाबत पूछा तो कोई भी अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया। जिस पर अवैध ब्राउन शुगर स्मैक ओर टांका की दोनों थैलियों का वजन किया तो एक में 48 ग्राम ब्राउन सुगर ओर दूसरी में 32 ग्राम स्मैक टांका हुआ, जिस पर ऊक्त अवैध ब्राउन सुगर ओर स्मैक टांका को मौके पर ही वजह सबूत जब्त किया गया । उक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया जाकर थाना गंगरार पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर, प्रकरण का अनुसंधान सुरेश विश्नोई थाना अधिकारी थाना बस्सी के जिम्मे किया गया है।