Invalid slider ID or alias.

दानव प्रहार जब जब बढ़ने लगे तो तमचर नाशिनी भवानी बन जाइए  – रोहिणी पंड्या।

वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।

जयपुर । नव स्वर साहित्यिक संस्था जयपुर , राजस्थान द्वारा 72 वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को ई – कवि B एवं कौन बनेगाBBB विजेता कार्यक्रम का आयोजन गूगल मीट पर किया गया । विनायक पालीवाल ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार एवं कवि डॉ.चेतन आनंद गाजियाबाद उत्तरप्रदेश ने की । मुख्य अतिथि मंडला , म.प्र. से प्रो.शरद नारायण खरे , विशिष्ट अतिथि बिलासपुर , छत्तीसगढ़ से फ़िल्म अभिनेता सुनील दत्त मिश्रा एवं सारस्वत अतिथि सिंगापुर से निधि गुप्ता कशिश रही। कवि सम्मेलन के अंतर्गत काव्यपाठ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का प्रथम चरण दिनाँक 16 दिसंबर से प्रारम्भ हुआ जो कि 5 जनवरी को समाप्त हुआ जिसमें 75 प्रतिशत प्रतिभागियों को चयनित किया गया । द्वितीय चरण 10 जनवरी को समाप्त हुआ जिसमे 60 प्रतिशत प्रतिभागियों को चयनित किया गया । अंतिम चरण दिनाँक 21 जनवरी को चित्र आधारित आशु कविता पर हुआ जिसमें टॉप -3 एवं सांत्वना पुरस्कार का चयन किया गया । विजेताओं की घोषणा 25 जनवरी को कार्यक्रम के अंतर्गत संयोजक ललित बोहरा ने की जिसमें प्रथम पुरस्कार बांसवाड़ा राज. से रोहिणी पंड्या ने प्राप्त किया , द्वितीय पुरस्कार जयपुर, राज. से संगीता गुप्ता ने , तृतीय पुरस्कार जयपुर, राज. से सलोनी रस्तोगी ने एवं सांत्वना पुरस्कार ललितपुर उत्तरप्रदेश से मोहिनी जैन महक ने प्राप्त किया ।
ई कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध कवि व कवयित्रियों ने शानदार देशभक्ति गीत एवं काव्य पाठ प्रस्तुत किया जिसमें खरगौन म.प्र. से वीरेन्द्र दसौंधी ‘वीर’ , दिल्ली से शशि पाण्डेय , सवाईमाधोपुर , राज. से ‘हमदम’ मुकेश शर्मा , बालाघाट , म.प्र. से आरती गंगा अमूले एवं दिल्ली से नितिन अनजान उपस्थित रहे ।
निर्णायक गणों ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया एवं गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर काव्यपाठ प्रस्तुत किया  जिसमें जयपुर,राज. से डॉ.आशा शर्मा , सागर , म.प्र. से बृन्दावन राय सरल , हरियाणा से डॉ.अनीता भारद्वाज , आगरा , उ.प्र. से डॉ.शेषपाल सिंह ‘शेष’ एवं दिल्ली से ‘माधुरी’मुस्कान शर्मा उपस्थित रहीं।
संस्थाध्यक्ष कवि पंकज शास्त्री जम्मू ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया , कार्यक्रम का संचालन संस्थापक विनायक पालीवाल ने किया एवं पधारे हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया । कार्यक्रम का समापन संयोजक ललित बोहरा द्वारा शांति मंत्र के साथ किया ।

Don`t copy text!