Invalid slider ID or alias.

राजसमंद- निलंबित शिक्षक इंद्रजीत पर एक ओर मामला दर्ज, बढ़ी मुश्किलें।

 

वीरधरा न्यूज़। नाथद्वारा@ श्री प्रमोद जोशी।

नाथद्वारा। दोवड़ा स्कूल के व्याख्याता इंद्रजीत पर 12वीं की छात्रा ने कराया पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज,
फेल करने की धमकी देकर देहशोषण और अश्लील हरकतें करने का आरोप पर लगा है आरोप।
बता दे कि पहले भी एक दसवीं कक्षा की छात्रा पोक्सो में मामला दर्ज करवा चुकी है जिसके चलते प्रकरण में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है आरोपी इंद्रजीत सिंह।
अब नए प्रकरण में पुलिस फिर से आरोपी को करेगी जल्द गिरफ्तार।
थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह कर रहे मामले कि जांच।
स्कूली छात्रा को भगाने से विवाद में आया था दौवड़ा व्याख्याता इंद्रजीतजीत सिंह।

Don`t copy text!