Invalid slider ID or alias.

श्री गंगेश्वर महादेव भंडार से 33100रु निकले बुद्ध पूर्णिमा को पीपा दर्जी समाज ने गंगेश्वर महादेव ध्वजा चढ़ाई।

 

वीरधरा न्यूज़। टाँटरमाला/निम्बाहेडा़@श्री जनक दास वैष्णव।

निम्बाहेड़ा।छोटी सादड़ी उपखंड के प्रसिद्ध शिवालय श्री गंगेश्वर महादेव बंबोरी रघुनाथपुरा में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पीपा दर्जी समाज की ओर से सामूहिक ध्वजा चढ़ाई गई। इस अवसर पर समाजजनों तथा श्रद्धालुओं की श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर परिसर में अच्छी खासी रेलमपेल रही।श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर मंडल विकास कमेटी बंबोरी रघुनाथपुरा की ओर से सुबह 10:15 बजे श्री गंगेश्वर महादेव का पूजन व अभिषेक किया गया,इसके पश्चात मंदिर कमेटी द्वारा भंडार खोला गया।जिसकी गिनती करने पर 33 हजार सो रुपए भंडार से निकले। इस दौरान मंदिर मंडल कमेटी के कोषाध्यक्ष बगदीराम जनवा, मंत्री गणपत माली, प्रवक्ता किशन जनवा, पुष्कर धाकड़,ऊकार गमोर मोहन गमोंर, गोपाल चत्रावत सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Don`t copy text!