जिले में 1800 लीटर अवैध वाश सहित 9भट्टियां नष्ट,अवैध देशी हथकड़ शराब जप्त कर 5आरोपी गिरफ्तार कर 3 प्रकरण दर्ज किया।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौरगढ़ ने बताया कि चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 31जनवरी को जिले हाज़ा के कई थानाधिकारियों द्वारा अवैध देशी हथकड़ शराब के निर्माण और विक्रय के अड्डो पर दबिश देकर भारी मात्रा में वहाँ पर ड्रमों, केनो, मटकों में भरे हुए अवैध शराब बनाने के काम मे आने वाले 1800लीटर महुए के वाश को तथा शराब निर्माण की 9भट्टियों को नष्ट किया गया तथा 11 लीटर अवैध देशी हथकढ़ शराब जब्त कर कुल 5आरोपी गिरफ्तार उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किये गए है।
चेकिंग अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए थाना शम्भूपुरा पुलिस और जिला विशेष टीम द्वारा खोर गांव में नदी किनारे दबिश देकर 1000 लीटर वाश और 3भट्टियां नष्ट की ,कपासन पुलिस द्वारा खाकरिया गांव में तालाब के पास 200लीटर वाश और 2 भट्टियां नष्ट की, जावदा पुलिस द्वारा गाव बालागंज में 100लीटर वाश 2 भट्टी नष्ट की , गगरार पुलिस द्वारा कारवाही करते हुए 2 भट्टिया नष्ट कर 500 लीटर वाश नष्ट किया और 5 लीटर अवैध हथकड़ शराब के साथ विक्रम सिंह पिता हड़मत सिंह निवासी उड़वा थाना गंगरार को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया,भादसोड़ा पुलिस द्वारा दो अलग अलग जगह कारवाही करते हुए नरधारी गांव के पास से 3 लीटर हथकड़ शराब के साथ एक आरोपी बलवंत सिंह पिता शंकर सिंह राजपूत निवासी नरधारी थाना भादसोड़ा को गिरफ्तार किया दूसरी जगह 3 लीटर अवैध हथकड़ शराब के साथ दतौली गांव से गमेर पिता वक्ता भील निवासी दतौली को गिरफ्तार कर दोनों के ख़िलाफ़ आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किये, इसी तरह विजयपुर पुलिस द्वारा दिनांक 28 नवम्बर 2020 को नकली शराब बनाने के मामले में प्रकरण दर्ज हो दो मुल्जिम फरार चल रहे थे जिनको आज गिरफ्तार किया जिनके नाम बालकिशन उर्फ़ मिठुलाल धाकड़ और मुकेश पिता कालूराम धाकड़ निवासियान अमरपुरा थाना विजयपुर को गिरफ्तार किया और सभी जगह शराब निकालने के उपकरण मिले जिनको मौके पर नष्ट किया गया।