Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ में हुई चेन स्नेचिंग में पुलिस ने तीनो आरोपियों को तत्त्परता से गिरफ्तार कर, चेन बरामद की।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

आज दिनाक 31 जनवरी को दोपहर में सिद्धार्थ पार्क पंचवटी सेती चित्तौडगढ़ के पास किराना स्टोर संचालिका वृद्ध महिला के गले से चैन स्नेचिग की वरादात होने की सुचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव द्वारा घटना को बेहद गम्भीरता से लेते हुए वुताधिकारी मनीष शर्मा व थानाधिकारी थाना सदर चितौडगढ दर्शनसिह राठौड पु.नि. को त्वरित कार्यवाही करनें हेतु दिशा निर्देश दिये तथा शहर से बाहर जाने वाले समस्त रास्तों व शहर में नाकाबन्दी करवाई। वुताधिकारी चितोडगढ व थानाधिकारी थाना सदर चित्तौडगढ मय जाप्ता के अविलम्ब मौके पर पहुचे तथा पिडित पक्ष से बदमाशान के बारे में जानकारी हांसिल कर घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फृटेजों का अवलोकन कर अज्ञात बदमाशान की धरपकड हेतु मौके पर ही अलग अलग टीमे गठीत कर रवाना की। जिनके द्वारा अज्ञात बदमाशान की त्वरित सघन तलाश पतारसी की गई। दोराने पतारसी गठीत टीम द्वारा सुत्र सुचना व सीसीटीवी फूटेज के आधार पर चैन स्नैचिंग की वारदात करने वाले बदमाशान वसीम खान पुत्र बाबु खां मुसलमान निवासी पंचवटी कच्ची बस्ती चित्तौडगढ व इकबाल उर्फ अप्पू पिता मोहम्मद सिद्धीक मुसलमान निवासी तेजाजी चौक के पीछे कुम्भानगर चितौडगढ को चितौडगढ कृषि मण्डी क्षैत्र से वारदात ‘में प्रयुक्त मय पल्सर मोटर साईकल के दबोच लिया। कारदात के संबंध में प्रार्थीया श्रीमती रामकन्या देवी पल्ि राधेश्याम सोमानी उम्र 62 साल निवासी पंचवटी चितौडगढ द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 42/21 धारा 394 भा.द.स में दर्ज किया जाकर दोनो बदमाशान को प्रकरण में गिरफतार कर पुछताछ की जाकर वारदात मे शरीक इनके तीसरे साथी शाहरूख पिता नुर मोहम्मद मुसलमान निवासी कच्ची बस्ती पंचवटी सेती चित्तौडगढ के कब्जे से वृद्ध महिला से लूटी गई दो तोला सोने की चेन बरामद कर अभियुक्त शाहरुंख को भी प्रकरण में गिरफतार कर लिया गया है। इस वारदात को ट्रेस करने में तथा बदमाशान को धर दबोचने में कानि श्री भगवतसिह का विशेष योगदान रहा है।

Don`t copy text!