वीरधरा न्यूज़। गंगरार @ कमलेश सालवी।
चित्तौड़गढ़। जिले की गंगरार थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए एक ट्रक की बॉडी में स्किम बना छिपाकर परिवहन करने जा रहे 5 कटटो में भरे 156 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा को जब्त कर पंजाब के निवासी दो आरोपियों को हिरासत में लिया हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी परबत सिंह जैतावत व डीएसपी गंगरार रविन्द्रप्रताप सिंह के सुपरविजन में शुक्रवार सुबह थानाधिकारी मोती राम थाना गंगरार के पुलिस जाप्ता के साथ लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही व हल्का गश्त करते चोगावडी पुलिया के पास पहुचें। जहां सुनसान जगह पर पुलिया के निचे खडे ट्रक में दो व्यक्ति हलचल करते हुए नजर आये, जिन्हे पुलिस जाप्ता की सहायता से ट्रक में ही खडे रहने की हिदायत कर नियमानुसार तलाशी ली गई।
उक्त ट्रक की बाॅडी के अन्दर फर्श में स्कीम बनायी हुई होकर प्लास्टिक की थैलीयों के खुले हुए पैकेट पडे हुए व ट्रक की बाॅडी के फर्श से लकडे के दो फंटे हटाये हुए थे, जिसमें ये दोनों व्यक्ति अवैध डोडाचुरा को प्लास्टिक की थैलीयों में भरकर प्लास्टिक की थैलीयों को ट्रक की सतह में बनी हुई स्कीम के अंदर छुपा कर भरने वाले थे। उक्त अफीम डोडाचुरा का वजन किया गया तो प्लास्टिक के पांच कटटो में कुल 156 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा भरा हुआ होना पाया गया। ट्रक की पुनः तलाशी ली गई तो उसमें अफीम डोडाचुरा खरीद फरोख्त करने हेतु रखी गयी कुल 4 लाख रूपये नगद राशि मिली।
उक्त अवैध डोडाचूरा, नगद राशि व ट्रक को जप्त कर मौके से दोनो आरोपियों पंजाब के सोडिया थाना मच्छीवाडा जिला लुधियाना निवासी 46 वर्षीय सुखविंदर सिंह पुत्र बलवीर सिंह जट सिख व बडी हरीओम थाना समराला जिला लुधियाना निवासी 28 वर्षीय सत्यवीर उर्फ प्रिन्स पुत्र कर्मजीत सिंह जट सिख को गिरफतार किया गया व प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।