Invalid slider ID or alias.

मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के निःशुल्क चिकित्सा कैंप में 80 मरीजों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़ @ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल की ओर से गुरुवार को ग्राम कुंवालिया में एक निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम में जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ और फिजियोथेरेपिस्ट ने मरीजों की जांच की। इस मौके पर 80 से ज्यादा मरीजों ने पहुंकर स्वास्थ्य लाभ उठाया। शिविर में मरीजों की कई आवश्यक जांच कर 3 से 5 दिन की निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई। मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. ज्ञान माहेश्वरी ने बताया कि शिविर में अधिकतर मरीज ब्लड़ प्रेशर, चर्म रोग, घुटनों में तकलीफ, रीड की हड्डी की दिक्कत, कमर दर्द, दांतों में सड़न और कीड़े लगना आदि बीमारियों के पहुंचे। इसके अलावा महिलाओं में अनियमित महावारी, खून की कमी और ल्यूकोरिया जैसे केस देखने को मिले। डॉक्टरों की टीम ने कैम्प में आए मरीजों को गर्मी में ज्यादा से ज्यादा एतिहात बरतने की सलाह दी है। उन्हें गर्मी में ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ का सेवन करने, स्वच्छता रखने और धूप में कम निकलने की सलाह दी गई है।
वहीं मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से ग्रामीणवासियों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ देने के उद्देश्य से 15 मई को भी ग्राम खूंटिया में भी एक निःशुल्क कैम्प लगाया जाएगा। जिसका समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित किया गया है। जिसमें विभिन्न बीमारियों के स्पेशलिस्ट स्त्री रोग विशेषज्ञ, मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन और फिजियोथेरेपिस्ट मरीजों का इलाज करेंगे। इसके अलावा मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में 22 मई को भीलवाड़ा स्थित रामस्नेही चिकित्सालय के सयुक्त तत्वाधान में एक निःशुल्क नेत्र जांच परामर्श शिविर लगाया जाएगा। जिसमें वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. बीएल पोरवाल मरीजों की आंखों की जांच करेंगे। जिसका समय दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे निर्धारित किया गया है।

Don`t copy text!