Invalid slider ID or alias.

बिजली कार्य करते समय करंट लगा, उदयपुर मे उपचार के दौरान लाइनमैन ने तोड़ा दम।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।


चित्तौडग़ढ़। कनिष्ठ अभियंता कार्यलय शम्भूपुरा के अधीनस्त कार्यरत एक लाइनमेन के 4 दिन पहले बिजली कार्य करते समय करंट लग गया जिसकी इलाज के दौरान उदयपुर अस्पताल मे बुधवार सुबह मौत हो गईं।

  शम्भूपुरा थाने के एएसआई रघुवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थी पुष्कर (23) पिता कंवर लाल ने थाने मे दी रिपोर्ट मे बताया कि उसके पिता कंवर लाल (46) पिता नानूराम डांगी निवासी सतखंडा जो कि 27 अप्रेल को दोपहर करीब 2 बजे सामरी फीडर पर केसरपुरा के समीप बिजली कार्य कर रहे थे इस दौरान करंट लग गया जिससे वो जुलस कर घायल हो गये गंभीरावस्था मे चित्तौडग़ढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उदयपुर रेफर कर दिया गया, 4 दिन से महाराणा भोपाल चिकित्सालय मे उपचार चल रहा था, बुधवार सुबह करीब 5 बजे दम तोड़ दिया। जाँच कर उचित कानूनी कार्यवाही हेतु रिपोर्ट दी गईं, पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जाँच शुरू कर दी है।

 

 

अधिकांश कर्मचारी नही करते सुरक्षा उपकरणो का इस्तेमाल

 

जानकारी मे यह भी सामने आया कि कई बार मांग करने के बावजूद विभाग से आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं करवाये जाते जिससे भी इन कर्मचारियों को कई समस्याओ का सामना करना पड़ता है लेकिन साथ ही जो कुछ उपकरण उपलब्ध करवाये जाते उनका भी ये कर्मचारी उपयोग नहीं करते जिससे कई बार ऐसी दुर्घटना होती रही है ओर इन चार सालो से लगातार हर साल एक कर्मचारी को अपनी जान गँवानी पड़ी है।

 

दुर्घटना दुःखद है हालांकि सटडाउन लेकर ही कार्य कर रहे थे लेकिन अचानक विद्युत प्रवाह हुआ, कैसे हुआ इसके पीछे क्या कारण रहे यह पुरा जाँच का विषय है इस पर उच्चाधिकारियो ने निर्देशन मे पुरी विभागीय जाँच होंगी तभी सब सामने आ पायेगा।

एईएन शम्भूपुरा

दीपक मीणा

Don`t copy text!