जिले में 5950 लीटर अवैध वाश सहित 35भट्टियां नष्ट करवाई, देशी अंग्रेजी शराब के जप्त कर 3 गिरफ्तार 3 नामजद।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिले हाजा में अवैध हथकढ़ शराब के निर्माण व बिक्री के अड्डों तथा शराब माफियाओ को चिन्हित कर अवैध शराब की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 30 जनवरी को में जिले हाज़ा के कई थानाधिकारियों द्वारा अवैध देशी हथकड़ शराब के निर्माण और विक्रय के अड्डो पर दबिश देकर भारी मात्रा में वहाँ पर ड्रमों, केनो, मटकों में भरे हुए अवैध शराब बनाने के काम मे आने वाले 5950 लीटर महुए के वाश को तथा शराब निर्माण की 35भट्टियों को नष्ट किया गया तथा 60 लीटर अवैध देशी हथकढ़ शराब और 301 पव्वे अवैध देशी अंग्रेजी शराब के जब्त कर कुल 3आरोपी गिरफ्तार और 3 नामजद कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किये गए है। चेकिंग अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए थाना कनेरा पुलिस द्वारा गांव निम्बोदा बावड़ी, निम्बोदा, अनोपपुरा में दबिश देकर खेतो से 400 लीटर वाश और 2भट्टियां नष्ट कर 9लीटर अवैध देशी हथकड़ शराब जप्त कर एक मुल्जिम नामजद रणजीत पिता गोपाल सिंह राजपूत निवासी निम्बोदा और .बबुशिंग पिता दौलतसिंह राजपूत निवासी निम्बोदा बावड़ी को गिरफ्तार किया , मडफिया पॉलिस द्वारा अपने इलाके में 50लीटर वाश और 1 भट्टियां ,कपासन पुलिस द्वारा डोलजी का खेड़ा दबिश देकर 300 लीटर वाश और 2 भट्टियां , राश्मि पुलिस द्वारा 1 भट्टी नष्ट की ,भेसरोड़गढ़ में 150लीटर वाश और 8 भट्टी नष्ट की, बस्सी पुलिस द्वारा कारवाही करते हुए 6 भटिया नष्ट कर 4000लीटर वाश नष्ट किया, विजयपुर पुलिस द्वारा 200लीटर वाश और 7 भट्टी नस्ट की और 10लीटर अवैध हथकड़ शराब जप्त कर एक मुल्जिम नामजद कर आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया, भदेसर पुलिस द्वारा 150लीटर वाश और 1भट्टी नस्ट की और 30 पव्वे देशी अंग्रेजी के जप्त कर एक आरोपी चोथमल चौधरी निवासी कन्नौज को गिरफ्तार कर आबकारी में प्रकरण दर्ज, बेगु पुलिस द्वारा चेची जगलो से 250 लीटर वाश और 5 भट्टी नष्ट की, बड़ीसादड़ी पुलिस द्वारा 35लीटर अवैध देशी हथकड़ शराब जप्त कर एक मुल्जिम भेरूसिंह पिता लाल सिंह रावत निवासी रूपारेल थाना बड़ीसादड़ी को गिरफ्तार किया और गांव केवल पूरा के पास सीतामाता जगलो से 400 लीटर वाश और 2 भट्टी नष्ट की, मगलवाड पुलिस द्वारा 6 लीटर देशी हथकड़ शराब जप्त कर एक आरोपी नाम जद कर प्रकरण आबकारी एक्ट में दर्ज किया, और सभी जगह शराब निकालने के उपकरण मिले जिनको मौके पर नष्ट किया गया।अवैध शराब निर्माण करने वालो के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा ।आम जनता से अपील की जाती है कि आपके आसपास जँहा कही भी अवैध हथकढ़ शराब का निर्माण हो रहा है उसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम चित्तौरगढ़ के व्हाट्सएप नंबर 7300453344 और लैंडलाइन नंबर 01472 ,240088 पर फ़ोटो, वीडियो भेजकर या फोन करके सूचने दे । शराब माफियाओ के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जावेगी तथा सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।