वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली।क्षेत्र के मलारना डूंगर थाना अंतर्गत कोटा- लालसोट मेगा हाईवे पर देर रात्रि को एक कमांडर जीप तेज गति से आ रही थी, बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को बचाने के चक़्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से एक गंभीर घायल परसादी लाल मीणा उम्र 45 वर्ष निवासी शेषा की सवाई माधोपुर जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई एवं एक गंभीर रूप से घायल हनुमान मीणा को सवाई माधोपुर जिला चिकित्सालय से जयपुर के लिए रेफर किया गया है।
मलारना डूंगर थाना प्रभारी रामनाथ सिंह ने बताया कि मंगलवार रात्रि को कोटा- लालसोट मेगा हाईवे पर एक कमांडर जीप ट्रैक्टर ट्राली को बचाने के चक़्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं पांचो घायलो को भाडौती चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद सवाई माधोपुर जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उपचार के दौरान प्रसादी लाल मीणा उम्र 45 वर्ष निवासी शेषा की मौत हो गई एवं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हनुमान मीणा को सवाई माधोपुर से जयपुर के लिए रैफर किया गया है। सड़क दुर्घटना में पुखराज, लालजी, बृजलाल, परसादी लाल व हनुमान मीणा 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनमें से एक की मौत हो गई एक को जयपुर रैफर किया गया है व तीन का सवाई माधोपुर जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है सभी लोग मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के शेषा गांव निवासी एक ही परिवार के सदस्य थे एवं भात भरने के लिए बड़ेखन गांव लालसोट जा रहे थे।