Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-अम्बेडकर जयंती पर विचार गोष्ठी आयोजित।

वीरधरा न्यूज़। टाँटरमाला /निम्बाहेडा़ @श्री जनक दास वैष्णव।


निम्बाहेड़ा।राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा निम्बाहेड़ा द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस सामाजिक समरसता दिवस के रुप में श्री कुंज कार्यालय भामादौह में मनाया गया।

समारोह के मुख्यवक्ता डॉक्टर हीरालाल लुहार प्रदेश सह संयोजक शैक्षिक प्रकोष्ठ शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के मुख्य अतिथि रहे। इन्होंने अम्बेडकर के जीवनादर्श को जीवन में अपनानें, सामाजिक समरसता पर आपसी सौहाद्र बनाये रखने की शिक्षा दी। साथ ही आपसी मतभेद कों भूलाकर राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखते हुए

संविधान के नियमों का सभी को पालन करने, राष्ट्रीय धारा में सभी को जोड़कर एकता की मिशाल कायम रहे।

लोकसभा आम चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं कों जागरूक कर शत् प्रतिशत मतदान करने की अपील की।

संगोष्ठी की अध्यक्षता उपशाखा अध्यक्ष गोपाल तिवारी ने की । विशिष्ट अतिथि जिला सचिव गोपाल लाल व्यास, समाज सेवी हीरालाल लुहार नंदीवेला चौखला अध्यक्ष चीपीखेडा, रमेश लुहार भीलवाड़ा, रहे।

जिला सचिव गोपाल लाल व्यास ने संगठन के सभी सदस्यों से कहा कि आगामी सत्र में उपशाखा की सदस्य संख्या एक हजार करने का लक्ष्य रखा गया है। यह लक्ष्य पंद्रह मई तक पुराकर लक्ष्य करने की बात रखी।

संगोष्ठी में अनिल भारद्वाज, पन्नालाल लखारा, विजयदीप, रामचंद्र मीना, प्रमिला, दिव्या, कृतिका, निष्ठा,ट्विशा, सहित प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

साथ ही डीएलएमटी डॉक्टर हीरालाल लुहार ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।

Don`t copy text!