Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-नकबजनी के मामले में 18 साल से फरार स्थाई वारंटी एमपी से गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़ @ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।

चित्तौड़गढ़। कनेरा थाने के 2006 में चोरी नकबजनी के मामले में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को पुलिस की विशेष टीम ने एमपी के नया गांव से गिरफ्तार किया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मध्यनजर जिले के सीमावर्ती जिलों में निवासी वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु एएसपी मुकेश सांखला के निर्देश पर उप निरीक्षक रविन्द्र सैन व आजाद पटेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम एएसआई सुरजकुमार, साइबर सैल के कानि. रामावतार, कानि. देवेन्द्र, वीरेंद्र, राधेश्याम, हेमराज व चेतन का गठन किया।
टीम ने वर्ष 2006 के थाना कनेरा के प्रकरण में चोरी, नकबजनी के मामले में फरार चल रहे आरोपी मध्यप्रदेश के सुखानंद थाना जावद जिला नीमच निवासी 38 वर्षीय रमेश पुत्र देवीलाल भील को अपने रिश्तेदारी में मिलने के लिए नयागांव आने की सूचना पर बिना समय गवाएं तुरंत नया गांव पहुंचकर गिरफ्तार किया गया।

Don`t copy text!