उप कारागृह में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कारागृह में जेल स्टाफ एवं बंदियों के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
वीरधरा न्यूज़।कुशलगढ़@श्री ललित गोलेछा।
आशाराम बापू के शिष्य अमित ने कारागृह में कैदी उत्थान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बंदियों को आसन, प्राणायाम, योगा आदि कराया गया। कैदियों को जेल में रहते हुए संयमित जीवन जीने , साफ सफाई एवं अध्यात्म से जुड़ने का आह्वान किया गया। सभी कैदियों को इस अवसर पर वेदांत सेवा समिति कुशलगढ़ द्वारा शोल, मास्क, फल एवं धार्मिक पुस्तकें वितरित की गयी। इस दौरान वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष रमण भाई, डॉ अजीत बोस, माधव सिंह कटारा, ओम रावत, विश्वास निगम, कौशिक भाई आदि मौजूद रहे ।
उप कारापाल बाबूलाल दामा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवनी को बंदियों को बताया एवं उनके विचारों को अपने जीवन मे उतारकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया । वहीं उप कारापाल दामा ने कैदी उत्थान कार्यक्रम की प्रशंसा की और आभार जताया। इस दौरान कारागृह के शंकर लाल हेड कांस्टेबल, मुकेश कुमार , प्रहरी राजकुमार एवं विक्रम सिंह, कमलेश आदि मौजूद रहे।