वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।
चित्तौडग़ढ़। स्थानीय शिवालिक विहार महिला मंडल के तत्वावधान में ईसर गणगौर की सवारी शिवालिक विहार कोलोनी से सर्वेश्वर मंदिर तक निकाली गई। ताकत बहादुरी व वैवाहिक प्रतिबद्धता की प्रतीक भगवान शिव की पत्नी गौरी के सम्मान में यह त्यौहार मनाया जाता हैं। सौभाग्यवती स्त्रियां अपने जीवन साथी की लम्बी उम्र के लिए तथा कुंवारी लड़कियां अच्छे वर पाने कि कामना के लिए माता पार्वती से पूजन कर वरदान मांगती है।बड़ी संख्या में महिलाओं ने गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा में नृत्य करते हुए भाग लिया व गणगौर पूजन किया।
सौभाग्यवती महिलाओं ने ईसर व गणगौर की काष्ट प्रतिमा सिर पर धारण कर रखी थी।शिवालिक विहार विकास समिति के सदस्यों ने शोभायात्रा का स्वागत कर अल्पाहार दिया व पुष्प वर्षा की।