वीरधरा न्यूज़। भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।
भदेसर। उपखंड क्षेत्र के मुख्य शक्तिपीठ आसावरा माता शक्ति पीठ पर मंगलवार को प्रातः 11:15 पर वैदिक मंत्रोचार के बीच खड़क पूजन की गई एवं इसी के साथ नौ दिवसीय नवरात्रि मेला प्रारंभ हो गया।
जानकारी के अनुसार मंदिर परिसर में पंडित आशीष शर्मा के सानिध्य में वैदिक मंत्रोचार के बीच खड़क पूजन की गई इस दौरान मुख्य पुजारी मदन पुरी गोस्वामी, प्रबंधक भंवर सिंह, समन्वयक नरेंद्र सिंह, सुपरवाइजर हरीश मीणा एवं भगवत सिंह सहित माता आसावरा के भक्तगण उपस्थित थे।
खड़क पूजन के साथ ही 9 दिवसीय नवरात्रि मेला भी प्रारंभ हो गया।
मेले में श्री एकलिंग जी ट्रस्ट उदयपुर के तत्वाधान में छाया पानी की व्यवस्था की गई है वहीं ग्राम पंचायत आसावरा माता की ओर से छाया पानी के साथ-साथ आवागमन सुचारू रूप से चले इस हेतु बेरी केटिंग की व्यवस्था की गई है साथ ही चिकित्सा विभाग के द्वारा मरीजों की सुविधा हेतु अस्थाई चिकित्सा एवं पुलिस विभाग की ओर से शांति व्यवस्था के लिए अस्थाई पुलिस चौकी की भी स्थापना की गई है।