वीरधरा न्यूज़। भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।
भदेसर। उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नाहरगढ़ की बूथ क्रमांक 257, 258 ,259 जिन पर 2019 के लोकसभा चुनाव में 60% से कम वोटिंग होने से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर संबंधित ग्राम पंचायत के प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नाहरगढ़ एवं बूथ लेवल अधिकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एएनएम ग्राम विकास अधिकारी पटवारी एवं उपस्थित ग्रामीणों के साथ पंचायत समिति भदेसर से उपस्थित सहायक विकास अधिकारी भीमराज जायसवाल बाल किशन शर्मा एवं स्विप प्रभारी सुमेरसिंह की उपस्थिति में मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं बूथ लेवल अधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर आगामी लोकसभा चुनाव 26 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान कर मतदान प्रतिशत 75% लक्ष्य अर्जित करने का लक्ष्य दिया गया। मीटिंग के पश्चात उपस्थित समस्त कर्मचारियों एवं ग्रामीणों के मोबाइल पर सी विजील वी एच ए ऐप डाउनलोड करवा कर ऐप की जानकारी दी एवं स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली बना उपस्थित सभी सदस्यों को मतदान की शपथ दिलवाई गई एवं बाद में ग्राम में अधिक मतदान करने हेतु मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया।