Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-रणथंभौर टाइगर नेशनल पार्क का राजस्व 60 करोड़ के पार पहुंचा। 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।


बौली।देश के प्रसिद्ध सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर नेशनल पार्क का पर्यटकों की अच्छी आवक के कारण राजस्व 6 करोड रुपए के पार पहुंच गया है।

रणथंभौर टाइगर रिजर्व के पर्यटक डीएफओ प्रमोद धाकड़ ने बताया कि इस वर्ष रणथंभौर टाइगर पार्क को 15 करोड रुपए के राजस्व की बढ़त हुई है। वन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक रणथंभौर टाइगर नेशनल पार्क का राजस्व रिकॉर्ड करीब 60 करोड़ 35 लाख 75हजार 382 रुपए की राशि प्राप्त हुई है इससे पूर्व वर्ष 2022-23 में 45 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था इस वर्ष रणथंभौर नेशनल पार्क में भ्रमण करने आए पर्यटकों की संख्या करीब 6लाख54हजार768 है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष एक लाख 1 हजार के करीब पर्यटक ज्यादा आए हैं जिसमें से 1 लाख 56हजार 922 विदेशी एवं 4 लाख 97 हजार867 देश के पर्यटक शामिल हैं।

Don`t copy text!