Invalid slider ID or alias.

कपासन-इधर अफीम तौल उधर सुरपुर में चोरों ने साधा निशाना, एक घर से करीब दो लाख नकदी सहित तीन लाख के जेवर चोरी।

वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।


कपासन।समीपवर्ती ग्राम पंचायत सुरपुर में चार अप्रैल को अफीम तौल तय था सुबह जल्दी तौल होने के कारण रात्रि को ही जाते हैं अफीम कास्तका, वहीं चोरों ने लगभग आठ दस घरों को निशाना बनाया। प्रकाश सोनी के घर पर दो लाख रुपए नकद सहित तीन लाख रुपए की ज्वेलरी ले गए। साथ ही माताजी के मंदिर की भंडार की राशि लगभग 15000 रुपए और चांदी का छत्र ले गए। वहीं नारायण लाल जाट आत्मज उदय लाल जाट के घर भी पिछवाड़े से खिड़की तोड़ घुसने का प्रयास किया लेकिन नींद जगने से चोर असफल रहे। साथ ही महादेव के पुजारी चेतन गिरी गोस्वामी के घर पर भी ताले तोड़े जहां पर कुछ भी हासिल नहीं हुआ वही शानू जैन उर्फ महावीर जैन की कपड़े की दुकान के दो ताले तोड़े लेकिन तीसरा ताला तोड़ने में असफल रहे। वही सुशील जैन के घर पर भी कपड़ों का बिखराव कर गए। सुरपुर मंगरिया स्थित थ्री फेज डी पी को तोड़ कर तांबा एवम ऑयल निकाल ले गए। साथ ही प्रकाश सोनी ने कपासन थाने में एफ आई आर दर्ज करवाई। मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच में जुट गई है कपासन पुलिस।

गौरतलब है कि सुरपुर क्षेत्र में आए दिन चोरी की वारदातें होती रहती हैं। गांव में भय सा माहौल बना रहता है। ग्राम के वरिष्ठ नागरिक अरुण कुमार जैन, जगदीश चंद्र जाट, भैरू लाल शर्मा आदि ने बताया कि आए दिन चोरी की वारदातें होने पर अस्थाई पुलिस चौकी की मांग की गई ताकि चोरीयों की वारदात पर नियंत्रण हो सके।

Don`t copy text!