वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर के दिशा निर्देश पर ग्राम पंचायत नारेला में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदान रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली में विकास अधिकारी चित्तौड़गढ़ अभिषेक शर्मा, बस्सी तहसीलदार गजराजसिंह मीणा, अतिरिक्त विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह राजपूत, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र गदिया, सहायक विकास अधिकारी नानालाल धाकड़, राउमावि नारेला संस्था प्रधान, शाशि रेखा चौधरी, समस्त बीएलओ, विद्यालयी छात्र-छात्राएँ सहित स्वीप टीम द्वारा ढोल, नगाड़ों के साथ ग्रामवासियों को अधिकधिक मतदान हेतु जागरूक किया गया।
गत लोकसभा चुनाव में कम मतदान हुए केन्द्रों पर मिशन 75 प्लस के तहत अधिकाधिक मतदान कराने की मुहिम के अंतर्गत यह कार्यक्रम रखा गया जिसमें उपस्थित मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदान शपथ दिलाई गई।
ग्राम नारेला में सायं 5 बजे राउमावि से यह रैली प्रारम्भ हुई जो प्रमुख मार्गों से होते हुए विद्यालय प्रांगण में ही सम्पन्न हुई। इस रैली में मतदान संबंधित नारे लगाये गये वहीं सावा से बुलाये गये विशेष योग्यजन शेरदिल के ईवी थ्री व्हीलर से ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए किया गया प्रचार प्रसार आकर्षण रहा। कार्यक्रम का समस्त आयोजन ग्राम पंचायत नारेला के ग्राम विकास अधिकारी निलेश सोनगरा द्वारा किया गया।