वीरधरा न्यूज़। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर।जिला आबकारी विभाग द्वारा चुनाव आचार संहिता की पालना में अवैध देशी शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आदलवाडा की रामगढ़ ढाणी में दबिश देकर 10 भटीयां व 5100 लीटर अवैध देशी शराब बनाने की वाश को नष्ट किया गया है।
जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर जिला आबकारी अधिकारी अनिल कुमार यादव के निर्देशन में सहायक आबकारी अधिकारी ओम प्रकाश स्वर्णकार के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबीर की सूचना पर आदलवाडा की रामगढ़ ढाणी में दबीश दी, दबीश के दौरान टीम को हथकड शराब बनाने की 10 भटीयां एवं 5100 लीटर वास मौके पर मिला। टीम को देखकर अवैध शराब बनाने के आरोपी फरार हो गए, लेकिन आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर 10 भटीयां व 5100 लीटर अवैध शराब बनाने की वाश को मौके पर नष्ट कर दिया एवं मौके से 8 बोतल हथकड शराब बरामद कर दो मामले दर्ज किए एवं फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।