Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-110 ग्राम अवैध एमडीएमए पाउडर के साथ एक गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमति दीपिका जैन।

चित्तौड़गढ़। कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शहर में नागौर निवासी एक व्यक्ति से 110 ग्राम अवैध एमडीएमए (मौली) पाउडर जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि एएसपी परबत सिंह एवं डीएसपी चितौड़गढ तेज कुमार पाठक के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के मध्य नजर अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कार्यवाही के तहत थानाधिकारी कोतवाली चितौड़गढ़ संजीव स्वामी मय जाप्ता कन्हैया लाल, दिनेश कुमार, हरफूल व मुकेश द्वारा रविवार को जिला कारागृह चितौड़गढ़ के पास ईनाणी रेजिडेन्सी के सामने भीलवाड़ा रोड़ चितौड़गढ़ पर गश्त के दौरान एक जिन्स शर्ट पहना हुआ युवक पुलिस जाब्ता को बावर्दी देखकर भागने लगा जिनको डिटेन कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नागौर जिले के भेड पुलिस थाना पॉचौड़ी निवासी मुकनाराम उर्फ मुकेश पुत्र भैप्पाराम बिश्नोई होना बताया। मुकनाराम की गतिविधिया संदिग्ध हो उसके पास अवैध मादक पदार्थ होने की शंका होने से नियमानुसार तलाशी ली जाकर मुकनाराम बिश्नोई के कब्जे से 110 ग्राम अवैध एमडीएमए (मौली) पाउडर मिलने से जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से अवैध एमडीएमए पाउडर के संबंध में पूछताछ व अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Don`t copy text!