वीरधरा न्यूज़ टाँटरमाला/निम्बाहेडा़@श्री जनक दास वैष्णव।
निम्बाहेडा़।लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन सोमवार को पंचायत समिति सभागार निम्बाहेडा़ में सहायक रिटर्निंग अधिकारी विकास पंचोली की अध्यक्षता में हुआ। 26 अप्रैल 2024 को प्रातः 7बजे से सांय 6बजे तक होने वाले चुनाव में प्रत्येक मतदान केंद्र पर शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से प्रत्येक मतदान केंद्र पर गठित हेला टोली टीम के प्रभारियों, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में गठित ईएलसी के प्रभारियों तथा स्थानीय संघ निम्बाहेडा़ के स्काउट,गाइड कमिश्नर व सचिव सहित पदाधिकारी सदस्यों की उपस्थिति में बैठक हुई। बैठक में उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करने,मतदान तिथि व समय,मतदान केन्द्र पर एएमएफ, ईएमएफ,वोटर हेल्प लाईन,सी विजिल एप्प, टोल फ्री नम्बर 1950 की जानकारी सहित भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग, रिटर्निंग अधिकारी /जिला कलक्टर आलोक रंजन द्वारा प्राप्त आदेशों निर्देशों की अनुपालना करने आदि बिंदुओं के संदर्भ में निर्देशित किया। बैठक में स्वीप नोडल विकास अधिकारी विशाल सीपा, सीबीईओ नीतु गुप्ता, नायब तहसीलदार दिव्येशकांत परमार, प्रधानाचार्य अरविंद कुमार मूंदड़ा प्रधानाचार्य अनिल कुमार सोमानी प्रगति प्रसार अधिकारी मनराज मीणा उप प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार वरिष्ठ अध्यापिका नीलम प्रजापति घनश्याम लाल जोशी, आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक मधु जैन, नरेश कुमार बंबोरिया बृजेश धाकड़ सहित ईएलसी क्लब के प्रभारी हेला टोली टीम के प्रभारी स्काउट गाइड प्रभारी, सचिव सहित अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे। स्वीप नोडल विकास अधिकारी विशाल सीपा ने समस्त कार्मिकों का आभार जताया।