Invalid slider ID or alias.

भदेसर क्षेत्र में पुलिस ने आबकारी के साथ नष्ट किया वाश।

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।


चित्तौड़गढ़। जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर कानून व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। अवैध रूप से शराब बिक्री करने और बनाने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत भदेसर क्षेत्र में पुलिस ने आबकारी और साथ संयुक्त रूप से करेडिया में दबिश दी है। यहां से पुलिस और आबकारी ने 12 हजार लीटर वाश नष्ट किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी चित्तौड़गढ़ व एएसपी परबतसिंह के निर्देशन में यह कार्यवाही की है। भदेसर डिप्टी अनिल शर्मा के पर्यवेक्षण में अवैध शराब के निर्माण व परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसमें भदेसर थानाधिकारी रविंद्र कुमार मय जाप्ते के तथा निंबाहेड़ा आबकारी प्रहराधिकारी हेमराज के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। संयुक्त रूप से टीम ने करेड़िया गांव में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। यहां अलग-अलग स्थानों पर एकत्रित किया हुआ 12000 लीटर वाश नष्ट किया है।

Don`t copy text!