वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।
चित्तौड़गढ़। परिवहन विभाग प्रादेशिक कार्यालय चित्तौड़गढ़ ने 200 करोड़ का राजस्व अर्जन किया है। वहीं मार्च माह में आवंटित नोन ओटीटी लक्ष्य का 107 प्रतिशत अर्जित करते हुये 54 करोड़ रूपये जुटाए। विभाग द्वारा भार वाहनों और यात्री वाहनों के अग्रिम कर के रूप में नोन ओटीटी मद में राजस्व अर्जन किया जाता है। वहीं लाईफ टाइम टैक्स के रूप में कर देने वाले वाहनों के पंजीयन में कमी होने के बावजूद 74.25 करोड़ पूर्ण कर लिया जो कि लक्ष्य का 103 प्रतिशत है। उड़नदस्तों द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये 44000 चालान बनाकर कर एवं प्रशनन राशि 18 करोड़ 50 लाख रूपये प्राप्त की। कार्यालय द्वारा मार्च माह में 17500 भार वाहनों और 517 7 वाहनों से अग्रिम कर प्राप्त किया गया।
Nbजिला परिवहन अधिकारी सुमन ने बताया कि 1 अप्रेल 2024 से ड्राईविंग लाइसेंस एवं वाहन रजिस्ट्रेशन हेतु पूर्व में ली जाने वाली स्मार्ट कार्ड की फीस 200 रूपये का भुगतान आवेदक को नहीं करना होगा। आवेदक घर बैठे अपने स्तर पर परिवहन सेवा सिटीजन पोर्टल के माध्यम से या किसी नजदीकी ई-मित्र केन्द्र से ई डीएल एवं ई-आरसी डाउनलोड कर पेपर अथवा पीवीसी कार्ड पर प्रिंट ले सकते है। अतिरिक्त सुविधा के लिए समस्त परिवहन कार्यालयों में ई-मित्र प्लस सेल्फ सर्विस मशीन लगाई जा रही है, जिससे ई डीएल एवं ई-आरसी के प्रिंट पेपर व पीवीसी कार्ड पर सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क पर प्राप्त किये जा सकेंगे। ई-डीएल एवं ई-आरसी पर क्यूआर कोड अंकित होगा जिसे स्केन कर वाहन पंजीयन और लाइसेंस की प्रमाणिकता की जांच की जा सकेंगी। यह क्यूआर कोड मोबाईल फोन से भी स्केन किया जा सकता है।