चित्तौडग़ढ़-हत्या और डकैती के दो अलग-अलग मामलो में 12 साल से फरार पांच-पांच हजार रूपये का ईनामी बदमाश सहित कुल 14 स्थाई व गिरफतारी वारंटी गिरफतार।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।
चित्तौड़गढ़। चंदेरिया थाना क्षेत्र में 12 साल पहले हुई डकैती व हत्या के दो अलग अलग मामलों में फरार पांच-पांच हजार रूपये का ईनामी बदमाश को चंदेरिया थाना पुलिस ने उदयपुर पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया हैं। चंदेरिया पुलिस ने इसके सहित 14 स्थाई व गिरफतारी वारंटो का निस्तारण किया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी परबत सिह व डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ शिव प्रकाश टेलर के निर्देशन में थानाधिकारी धर्मराज मीना उप निरीक्षक के नेतृत्व में थाना चंदेरिया से एएसआई महेन्द्र सिंह व असरार जमा, कानि. माणकराम, किशन लाल, जितेन्द्र, अर्जुन लाल व रतनदान की विशेष टीम का गठन किया। टीम द्वारा थाना चंदेरिया के कुल 14 वांछित स्थायी/गिरफतारी वारंटियों को गिरफतार कर निस्तारण किया। जिसमें जोधपुर के मलहार थाना फलौदी निवासी हफीज उर्फ हफीजुल्ला पुत्र बाजे खां मेव सहित करीब 10 लोग एक मामले में 27 मई 2012 को अजोलिया का खेड़ा हाइवे पर एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर केबल से भरा ट्रक लूट कर ले जाने व दूसरे मामले में 20 फरवरी 2012 को पुठोली के पास हफीज सहित 10 लोगो ने टाटा चेचिस के चालकों से मारपीट कर चेचिस लूट का ले जाने की घटना के मामलों में हफीज की तलाश व गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पांच पांच हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की हुई थी। उक्त आरोपी हफीज को आईजी उदयपुर की स्पेशल टीम के हैड कानि. करतार सिंह की सूचना पर फलौदी से डिटेन कर गिरफतार किया गया। इसी प्रकार चंदेरिया थाना पुलिस ने अन्य मामलों में वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर स्थाई व गिरफ्तारी वारंटों का निस्तारण किया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अन्य अपराधी
गौरी लाल पुत्र भैरू लाल पूर्विया निवासी गायरी मोहल्ला माता जी पांडोली थाना चंदेरिया।
सत्यनारायण पुत्र भंवर लाल कुमावत निवासी रामाखेडा थाना चंदेरिया।
मनोज खोईवाल पुत्र रमेशचंद्र खोईवाल निवासी रेगरों का मोहल्ला चंदेरिया थाना चंदेरिया।
अतीक खां पुत्र अजमेरी खां निवासी रेगरों की कुई के पास चंदेरिया।
देवी लाल पुत्र हर लाल बंजारा निवासी एफसीआई गोदाम के पीछे चंदेरिया।
मूलचंद पुत्र नारायण लाल भोई निवासी हाउसिंग बोर्ड के पीछे चंदेरिया।
सिद्धीक मोहम्मद पुत्र नानुबक्ष निवासी मस्जिद के पास घोसुण्डा थाना चंदेरिया।
सांवरा उर्फ सांवरिया पिता भैरू लाल भोई निवासी घोसुण्डा थाना चंदेरिया जिला चितौडगढ़।