वीरधरा न्यूज़।राशमी@ श्री विनोद छिपा।
राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मरमी में विद्यालय स्तर पर आयोजित विज्ञान मेले में प्रथम स्थान कक्षा 9 की छात्रा खुशी वैष्णव ने प्राप्त किया। विज्ञान मेला प्रभारी वरिष्ठ शिक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मेले में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा मेले का अवलोकन प्रधानाचार्य विक्रमसिंह लाखोटिया ने किया। प्रथम स्थान पर रहने वाली खुशी वैष्णव अब सीधे जिलास्तर पर भाग लेगी। निर्णायक पुष्पेंद्र जोशी, दिलीप पाराशर, राजेशनारायण शर्मा थे। इधर खुशी वैष्णव का जिला स्तर पर चयन होने से पिता रामचंद्र वैष्णव, वरिष्ठ शिक्षक कालुसिंह चुंडावत, राजेन्द्र व्यास, इशराज रेगर, राकेश भील ने इसे विद्यालय की विशेष उपलब्धि बताया।