Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा क्षेत्र में 2500 टन अवैध बजरी के 2 स्टॉक जब्त व 5 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज।

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री मनोज सोनी
दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि चलाये जा रहे अभियान के दौरान सूचना मिली कि कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना इलाके में नीमच निम्बाहेड़ा हाईवे के पास ग्राम बांगरेड़ा जाने वाले रोड पर बजरी माफियाओं ने बजरी का भारी मात्रा में स्टाक कर रखे है। इस सूचना पर कार्यवाही हेतु जिला विशेष टीम प्रभारी शिव लाल मीणा के नेतृत्व में ललित कुमार हैड कानी मय टीम को मोके पर कार्यवाही करने हेतु रवाना किया गया जिस पर सूचना के मुताबिक जिला विशेष टीम को नीमच निम्बाहेड़ा हाईवे के पास बागरेड़ा रोड पर दो अलग अलग जगहों पर भारी मात्रा में अवैध बजरी का स्टॉक किया हुआ मिला जिस पर कार्यवाही हेतु जिला विशेष टीम की सूचना पर माइनिंग विभाग के खनिज कार्यदेशक निम्बाहेड़ा राकेश मेघवाल मौके पर पहुंचे जिस पर उक्त टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना अंतर्गत बागरेड़ा जाने वाले रास्ते पर करीब 2500 टन बजरी का स्टॉक मिला जिसे जब्त किया गया। उक्त स्टॉक आरोपी राजेश धाकड़ निवासी बागरेडा ओर छगन लाल पिता मोहनलाल कुमावत निवासी बागरेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा द्वारा इकठ्ठा किया जाना पाया गया और ऊक्त स्टॉक वाली जमीन का मालिक कवरलाल पिता खेमराज गायरी निवासी चरलिया होना पाया।
इसी प्रकार टीम द्वारा दूसरी जगह बागरेड़ा रोड पर ही मोतीलाल पिता प्यारचंद धाकड़ निवासी चरलिया की जमीन पर 300 टन बजरी का स्टॉक जब्त किया। उक्त बजरी का स्टॉक आरोपी राहुल गुर्जर द्वारा इकट्ठा करना पाया गया। आसपड़ोस में पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त बजरी का स्टॉक बजरी के डंपरो द्वारा खाली की जाती है और बाद में स्टॉक से टेक्टरों ट्रॉली में भर कर अन्य स्थानों पर लोगो को बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जा रहा है। उक्त दोनों बजरी के स्टॉको में कुल 2500 टन बजरी पाई गई।
उक्त दोनों बजरी के स्टॉक की माइनिंग विभाग से बिना कोई स्वीकृति लिए इकट्ठा किया जाना पाये जाने से माइनिंग विभाग के कार्यदेशक राकेश मेघवाल द्वारा उक्त बजरी के दोनों स्टॉको को मौके पर ही बजह सबूत जब्त कर उक्त बजरी के दोनों स्टॉको को इकट्ठा करने वाले उपरोक्त 5 आरोपियों को नामदज कर उनके विरुद्ध थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर बजरी स्टॉक करने वालो और जमीन मालिक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करवाया गया है जिसमें आगे की कार्यवाही जारी है।

Don`t copy text!