वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि जिले की तीनो नगर पालिका बड़ीसादड़ी, कपासन, बेगू में नगरपालिका चुनाव शांति पूर्ण रूप से सम्पन कराये गए ।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस बार शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय व्यवस्था की गयी जिसमे इलाके में गश्त व कानून व्यवस्था के लिए मोबाईल पार्टिया लगाई गयी जिनके ऊपर एक सुपर वाइजरी अधिकारी जो डीवाईएसपी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी लगाए गए, मतदान केंद्र पर एक-एक कानि. और एक एक होमगार्ड को कोविड की पालना व व्यवस्था हेतु लगाया गया, संवेदन शील मतदान केंद्रो पर 1-4 का अतिरिक्त जाप्ता मय हथियार बंद लगाया गया, मोबाईल पार्टियों में भी 1-3 का जाप्ता लगाया गया, एरिया मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट के साथ 1-1 पुलिस कर्मी का जाप्ता दिया गया, तीनों नगर पालिकाओं में कानून व्यवस्था ड्यूटी हेतु 50-50का रिजर्व जाप्ता दिया गया और जिला स्तर पर 75 का जाप्ता रिजर्व रखा गया।संबंधित थानाधिकारी व वृताधिकारी द्वारा अतिरिक्त जाब्ते के साथ अपने अपने इलाके में फ्लैग मार्च किया गया।इन सभी की सजगता से आज इन तीनों नगर पालिका क्षेत्रों के चुनाव शांति पूर्ण सम्पन्न हुए।
Invalid slider ID or alias.