वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी में बुधवार को शारीरिक शिक्षा विभाग और मास एंड मीडिया कम्युनिकेशन विभाग के लिए एक व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसमें यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) आलोक मिश्रा ने स्टूडेंट्स को जीवन में शिक्षा, नैतिक कर्त्तव्यों, अनुशासन और गुरू की महत्ता पर व्याख्यान दिया। इस मौके पर उन्होंने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी स्टूडेंट्स के जीवन में गुरू का स्थान सर्वाेपरि है। वह अपने शिष्य के लिए पथ-प्रदर्शक के रूप में कार्य करता है।
स्टूडेंट्स को विद्यार्थी जीवन में गुरू के निर्देशन में कार्य करते हुए अपने कौशल का विकास करना चाहिए। स्टूडेंट्स जीवन में आदर्श व्यवहार अपनाएं और विषय पर अपनी पकड़ बनाए। रिसर्च को भी अपनी पढ़ाई में ज्यादा से ज्यादा स्थान दें और नई टेक्नोलॉजी से भी अपडेट रहे। ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक ऊर्जा को अपने व्यक्तित्व का विकास करने और पढ़ाई में लगाएं। नकारात्मक विचारों से दूर रहें।