Invalid slider ID or alias.

डाक विभाग से सेवानिवृत्त हुए वरिष्ठकर्मियों का होली मिलन समारोह आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।डाक विभाग से सेवानिवृत्त हुए वरिष्ठकर्मियों का होली मिलन समारोह का आयोजन दुर्ग के पीछे सिद्धगणेश मंदिर के नजदीक रोयल राज रिसोर्ट में अर्जुनसिंह राठौड़ के संयोजन में हुआ। बैठक में सहभोज के साथ ही सामयिक विषयों पर विचार विमर्श किया गया।शिवप्रकाश पलोड़, लक्ष्मीनारायण डाड, राकेशकुमार गुप्ता, सुरेशचंद्र न्याती, विमलकुमार कोठा,री खुमानसिंह सोलंकी, भेरूलाल बलाई, ईश्वरसिंह राणावत, बाबूलाल सिंघवी, चन्द्रदेव पटेल, सत्यनारायण शर्मा, कैलाश चौहान, सीताराम शर्मा आदि सेवानिवृत डाक कर्मचारियों ने एक दूसरे की कुशलक्षेम पूछकर रंगोत्सव होली की शुभकामनाएं दी। साथ ही अपने पारिवारिक व वर्तमान जीवन शैली के अनुभव साझा किये।शीघ्र ही एक रमणीय स्थल पर पिकनिक मनाने की भी चर्चा की गयी ।गंगासिंह, शिवराज सिंह, दलपत सिंह, कुलदीप सिंह, सूर्यकरण सिंह, यशवर्धन सिंह व पायल राठौड ने समारोह की व्यवस्था में सहयोग दिया।

Don`t copy text!