Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-मौेरेल डैम की मुख्य नहरे खोलने की मांग को लेकर सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर बैठक आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास‌@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाईमाधोपुर।आज दिनांक 17 मार्च को जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर महावीर पार्क में राजस्थान किसान सभा के सभी कार्यकर्ताओं की मौरेल डेम की मुख्य नहर खुलवाने की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रामगोपाल गुणसरिया वह किसान सभा जिला सचिव कालूराम मीणा की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा ने बताया कि 11 मार्च से जिला कलेक्टर को मौरेल बांध की मुख्य नहर किसानो की गेहूं की फसल में पानी के लिए लगातार मांग कर रहे हैं लेकिन किसानों को पानी नहीं छोड़ा जा रहा मुख्य नहर पर सिंचाई करने वाले क्षेत्र का किसान दिन रात अपनी गेहूं की फसल के लिए पानी की मांग कर रहा और क्षेत्र में विधायक सांसद मंत्री वी कोई भी अन्य नेताओं ने किसानों के लिए पानी की मांग को लेकर एक शब्द नहीं बोला हैं ताकि किसान मजदूर ऐसे लोगों को वोट देकर कुर्सी देते हैं। मोरेल बांध में वर्तमान काल में पौने 9 फीट पानी भरा हुआ है पूर्व कालीन से 8 फीट पर हमेशा नहर खोली आ रही है आज भी किसानों को गेहूं की फसल में पानी की सख्त जरूरत है किसानों को पानी मिले मौरेल बांध में पहले की तरह 5 फीट पानी रिजर्व रखा जाए। किसानों को गेहूं की फसल में आखिरी पानी है ताकि किसानों की गेहूं की फसल सही तरह पककर अच्छी उपज हो सके। क्षेत्र के जिले में मौरेल बांध की मुख्य नहर खुलवाने की मांग को लेकर जिले में राजस्थान किसान सभा के संगठन द्वारा लगातार जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को व संभाग आयुक्त तक किसान सभा ने मांग की लेकिन सिर्फ किसानों को झूठा आश्वासन मिला, जबकि किसान इस देश का पेट भरने वाला अन्नदाता किसान है। किसानों को समय पर पानी नहीं मिला तो गेहूं की फसल बर्बाद हो जाएगी। आज मीटिंग में सर्व समिति से फैसला किया है कि कल सुबह 10 बजे जिला कलेक्टर को दोबारा चेतावनी भरा पत्र दिया जाएगा। मौरेल बांध की नहर खुलवाने की मांग को लेकर अगर नहीं खोली गई तो आगामी तारीख को कोटा मेगा हाईवे पर क्षेत्र के किसान एकत्रित होकर पानी की मांग करेंगे किसानो की गेहूं की फसल में पानी लगना जरूरी है ताकि फसल को जीवन दान मिल सके।

Don`t copy text!