Invalid slider ID or alias.

कपासन-तरनावो का खेड़ा विद्यालय के पियूष का सैनिक स्कूल में चयन से ग्रामीणों मे उत्साह, स्वागत किया।

 

वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।

कपासन। समीपवर्ती ग्राम तरनावो का खेड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पीयूष जाट ने भारतीय सैनिक स्कूल चयन परीक्षा में क्वालीफाई होकर जिलें में अपना नाम रोशन किया है। ग्राम तरनावो का खेड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के कक्षा छह के विद्यार्थी पीयूष जाट ने सैनिक स्कूल चयन परीक्षा में क्वालीफाई कर इंडिया लेवल पर अपना नाम रोशन किया है। पीयूष जाट के चयन पर पत्रकार रोशन लाल रेगर, प्रधानाध्यापक जय सिंह मीणा, गोपाल कुमार तोतला, देवी लाल बैरवा, सुशील कुमार रेगर, धीरेंद्र कछावा, कृष्ण कुमार, राकेश कुमार प्रजापत, एस एम सी अध्यक्ष रतन लाल जाट, मोहन लाल जाट सहित ग्राम वासियों ने पीयूष जाट को उपरना ओढ़ाकर स्वागत कर सम्मानित किया गया। इससे पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर छा गई। साथ ही इसी विद्यालय से पूर्व में नवोदय विद्यालय में मोनिका टांक का चयन के साथ ही एन एम एम एस परीक्षा में अमन जाट का चयन, इंस्पायर्ड अवॉर्ड्स में सीता जाट का चयन हुआ था। साथ ही प्रधानाध्यापक जय सिंह मीणा की नियुक्ति के बाद ग्राम में शहरी क्षेत्र के विद्यालय जेसे माहौल के साथ प्रतियोगी परीक्षा का माहौल तैयार हुआ है। ग्राम वासियों द्वारा कई बार विद्यालय स्टाफ को सम्मानित किया गया।

Don`t copy text!