Invalid slider ID or alias.

दौसा-27 साल के लंबे इंतजार के बाद लालसोट की जनता का सपना हुआ साकार, पटरी पर दौड़ी रेल।

 

वीरधरा न्यूज।लालसोट @श्री महेश कुमार गुप्ता।

लालसोट।उपखंड मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अजमेर दौसा गंगापुर रेल मार्ग पर विधिवत रूप से रेलगाडी प्रारम्भ हुई। यह रेलगाड़ी दौसा से सांसद जसकौर मीणा एवं विधायक सुखबीर सिंह जौनपुरिया (स.मा.) के आतिथ्य में 95 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन का शुभारंभ विधिवत पूजन एवं हरी झंडी दिखाने के बाद लालसोट होते हुए गंगापुर तक निकली।
लालसोट रेलवे स्टेशन पर भा.ज.पा कार्यकर्ताओं द्वारा रेलगाड़ी के ड्राईवर, गार्ड, लोको पायलट एवं सासंद जसकोर मीना का माला, साफा व शाल पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। 27साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रेल राजस्थान की सबसे लंबी सुरंग डीडवाना से होती हुई लालसोट स्टेशन पहुंची।
यह डेमो रेल दौसा से नांगल, सलेमपुरा, डीडवाना, लालसोट मंडावरी, बामनवास होते हुए गंगापुर पहुंची।
इस अवसर पर नगर अध्‌यक्ष सत्यनारायण बोहरा, जिल उपा. रवि हाड़ा, रामखिलाडी मीना, अशोक चौधरी, मदन हट्टीका, महेन्द्र जैन, विष्णु सेइलाई, पूर्व चैयरमैन जगदीश सैनी, दीपक शर्मा, सुषमा चौधरी, अनु शर्मा,ताराचंद चोधरी, गंगाधर सैनी, बलराम बेरखा, हरि ओम , मीठा लाल गोल, राम मनोहर, श्याम लाल बैरवा, अनिल बुर्जा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Don`t copy text!