Invalid slider ID or alias.

गंगरार-हत्या का प्रयास व मारपीट के प्रकरण में वांछित चार अभीयुक्त गिरफ्तार, जेल भेजा।

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार @ कमलेश सालवी।

गंगरार।हत्या का प्रयास व मारपीट के प्रकरण में वांछित चार अभीयुक्तो को गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया हैै। तथा अन्य नामजद मुल्जिमान की तलाश की जा रही है।
2 मार्च को प्रार्थी सुरेश पिता ठाकुर लाल जाति जाट, उम्र 35 साल निवासी उण्डवा पुलिस थाना गंगरार जिला चित्तौड़गढ ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश कि की मेरे भाई भंवर लाल पिता रामेष्वर जाट निवासी उण्डवा पुलिस थाना गंगरार के साथ उण्डवा चौराहे के पास भंवर जाट की मोटरसाईकिल के बोलेरो कार से मुल्जिमान प्रहलाद पिता चतरू गुर्जर, निवासी देवदा, पप्पु पिता चतरू गुर्जर, सरपंच ग्राम पंचायत उण्डवा, गोविन्द पिता नारायण गुर्जर, निवासी देवदा, सत्तु पिता मिठु गुर्जर, धर्मु गुर्जर निवासी बिलीया, गोपाल पिता कुकलाल गुर्जर निवासी दोलाजी का खेड़ा, भैरू लाल पिता हेमराज गुर्जर, निवासी दोलाजी का खेड़ा, सुरेश पिता नन्दलाल गुर्जर, निवासी दोलाजी का खेड़ा, राजु पिता मांगी लाल गुर्जर, निवासी दोलाजी का खेड़ा थाना गंगरार के साथ में 4-5 अन्य मुल्जिमान ने मिलकर टक्कर मार कर निचे गिरा दिया तथा भवंर जाट को जान से मारने की नियत से मारपीट की मौके पर प्रार्थी व अन्य ग्रामीण आ जाने से मौके पर ही भंवर जाट को मुर्छित हालत में छोड़कर भाग गये थे। भंवर जाट को हॉस्पीटल में भर्ति करवाया गया था। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान मन थानाधिकारी मोती राम थाना गंगरार ने शुरू किया था। प्रकरण की गम्भीरता व तथ्यो व परिस्थितियो को मध्यनजर सुधीर जोषी, जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश की पालना में व परबत सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौड़गढ के निर्देशन व रविन्द्र प्रताप सिंह, वृत्ताधिकारी वृत्त गंगरार के सुपरविजन में मन थानाधिकारी मोती राम पुनि. ने थाने की एक टीम का गठन कर नामजद मुल्जिमान की तलाश की गई। जिस पर टीम ने त्वरित कार्यवाही कार्यवाही करते हुए आसुचना का संकलन कर चार नामजद मुल्जिमान को गिरफ्तार कर दो दिन पुलिस अभिरक्षा में रखा जाकर आज दिनांक को न्यायालय में पेष कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है। तथा अन्य नामजद मुल्जिमान की तलाष की जा रही है।

Don`t copy text!