कुंभानगर माहेश्वरी महिला मंडल ने शिरडी गांव में चयनित 25 परिवारों को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
कुंभानगर माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा 26 जनवरी को शिरडी गांव के चयनित बीपीएल के 25 परिवारों को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए गए, जिनकी अनुमानित लागत करीब 11000 रही।
अध्यक्ष उमा न्याति द्वारा बताया गया कि उन पैकेट्स में आटा दाल, चावल, मसाले ,तेल ,साबुन, बिस्किट आदि थे। शिरडी गांव की चयनित परिवार की महिलाओं को सरपंच की उपस्थिति में पैकेट वितरित किए गए।
सरपंच और आगंतुकों का स्वागत रेनू सोमानी द्वारा किया गया। मंडल की सचिव मधु न्याति द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
महिला मंडल की अन्य सदस्य वंदना न्याति, सावित्री पलोड, स्नेह लता नारायणीवाल, कांता पुंगलिया, कुसुम धूत, सुनीता पुंगलिया, विमला इनानी, इंद्रा इनानी तथा विमला माहेश्वरी का सहयोग रहा।