Invalid slider ID or alias.

अरनिया पन्थ में लगे कोरोना वैक्सीन के प्रथम चरण में टीकाकरण हुआ, लाभार्थियों ने जताई खुशी।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।

जिनको कोरोना वैक्सीन के पहले टिके लग रहे उनके चहरे खिल उठे है और वो सब बहुच अच्छा महसुस करते हुए, सर्वप्रथम यह अवसर प्रदान करने के लिए सरकार के प्रति कृतज्ञता भी प्रकट कर रहे है।
अरनिया पन्थ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वेक्सीनेटर ममता पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि यहाँ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज कुल 55 टिके हमे प्राप्त हुए है जिसमे से अभी तक 30 टिके आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य मित्र, हेल्थ वर्कर ओर आशा सहयोगियों लगाए जा चुके है और यह अभी जारी है, उन्होंने कहा कि जिनके नाम इस लिस्ट में नही आये उनकी पुनः लिस्ट बनाकर भेजी जाएगी ओर आगे से जैसे दिशानिर्देश मिलेंगे उनको भी यह पहला टिका लगाया जाएगा।
इस दौरान नोडल ऑफिसर डॉ इंदरमल मीणा, नर्स प्रथम श्रेणी नारायण लाल रैगर, वेक्सीनेटर ममता पुरोहित, पंजीकरण ऑफिसर देवेंद्र कुमार कुमावत, पुलिसकर्मी मुदित गोड, एलएचवी उषा ठाकुर, शहनाज खान, निर्मल शर्मा, रेहाना अंसारी, शीला केसी, सरोज सेन ओर रेखा बारेठ आदि का सहयोग रहा।

Don`t copy text!