Invalid slider ID or alias.

नागौर-पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण शुरू।

 

वीरधरा न्युज। नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।

नागौर।आमजन को कैशलेस उपचार मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए होंगे जिनके माध्यम से वे उक्त योजना का लाभ ले सकेंगे।नागौर जिले को प्रथम चरण में कुल 2 लाख 88 हजार आयुष्मान कार्ड राज्य मुख्यालय की ओर से भिजवाए गए हैं जिनका वितरण आशा सहयोगिनी व एएनएम के माध्यम से किया जाना है। जिला मुख्यालय पर आयुष्मान कार्ड का वितरण बुधवार से शुरू किया गया। आयुष्मान कार्ड का वितरण जिला स्तर से जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीतसिंह तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने पात्र लाभार्थियों को देकर किया। पहले चरण में नागौर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे।

Don`t copy text!